Tuesday, December 16, 2008

कानों में जाने क्या कहती हंसती जाती पुरवाई

कानों में जाने क्या कहती हंसती जाती पुरवाई
यादों की महफिलें सजाती महकी महकी पुरवाई

जेठ माह की गर्मी बीती जलता था जैसे तनमन
मन में कैसी पुलक जगाती इठलाती है पुरवाई

सखियों के संग लग गए झूले संग गाती है पुरवाई
फ़िर आयेंगे मेरे साजन आस जगाती पुरवाई

बहुत जली मै बिरहा में अब तो थोड़ा हंस लूँ गलूं
शायद ऐसा ही कुछ सोचे मुझे छेड़ती पुरवाई

किसको क्या मालूम की उनबिन कैसे काटे मैंने
अब सूने जीवन में खुशियों के रंग भर रही पुरवाई