Saturday, February 13, 2010

ये बसंती हवा

ये बसंती हवा आज पागल सी लगती है
फूलों की गंध लिए
दौड़ती सी भागती सी
पलभर ठहरती है
पेड़ों की फुनगी पर
मगर दुसरे ही पल दूर भाग जाती है
ये बसंती हवा आज पागल सी लगती है
धान के खेतों को
छेड़ छेड़ जाती है
बलखाती आती है
इतराती जाती है
कोयल की कुकू संग स्वर को मिलाती है
ये बसंती हवा आज पागल सी लगती है
अभी यहाँ अभी वहां
पता नहीं पल में कहाँ
कितनी है चंचल यह
कितनी मतवाली है
मन में जाने कैसी प्यास जगा जाती है
ये बसंती हवा आज पागल सी लगती है
फूलों के कलियों के
कानों में जाने क्या
भवरों का संदेशा
चुपके कह जाती है
सरसों के फूलों संग खिल खिल कर हंसती है
ये बसंती हवा आज पागल सी लगती है
बरगद की छाया में
थके हुए पंथी पास
पलभर को रूककर
साडी थकन चुरा जाती है
ये बसंती हवा आज पागल सी लगती है