लगता है बसंत फ़िर आनेवाला है
कली कली को फूल बनानेवाला है
सूखी मुरझाई अमराई में फ़िर मौसम
भौरों की मधुगंध लुटनेवाला है
गुन गुन के स्वर में गा गा कर भवरा
फूलों के दिल में प्यार जगानेवाला है
झांक रहे हैं डाल डाल नूतन किसली
पतझर को मधुमास बनानेवाला है
हवा बहकती है मादक से मौसम में
फ़िर पिया मिलन की आस जगानेवाला ही
काटे नही कटती थी जो अंधियारी राते
उनमे मीठे ख्वाब दिखानेवाला है
कही अनकही रह गई थी कितनी बातें
प्रिय को बसंत सब बात बतानेवाला है