ग़मों की भीड़ से हम दूर जायें तो जायें कैसे
इस नामुराद जिंदगी से दूर जायें तो जायें कैसे
आजकल डर है हमें अपने ही रहनुमाओ से
उनसे चाहें जो बचके जीना तो फ़िर जियें कैसे
ख़ुद पेड़ ने ही झाड़ दिए सूखे हुए पत्ते
उनको चाहे जो बचाना तो बचाएँ कैसे
प्यार करने की तो अब सोचते नही हैं वे
हर घड़ी सोचते हैं की सताए तो सताएं कैसे
देखर मुझको जो झुक जाती हैं ऑंखें उनकी
जो चाहे भी मिलाना आंख तो मिलाएं कैसे